जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी नई नियमावली का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नियमावली का विरोध करते हुए संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को सोनो के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता लखन मंडल, संतोष कुमार सिंह, शमीम अख्तर, सुनील कुमार दास, विकास कुमार, शमसुजजोहा, अजीत कुमार मेहता आदि ने बताया कि राज्य सरकार की वादाखिलाफी व सत्तारूढ़ दलों द्वारा किए गए विश्वासघात के विरोध में राज्य संघ के निर्देश पर सोनो में भी शिक्षकों ने जाति आधारित गणना का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। शिक्षक जाति आधारित गणना से खुद को अलग रखेंगे। शिक्षक नेताओं ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी को इस आशय की सूचना देते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर खागेश्वर रविदास, सत्यनारायण कुमार, अनिमेष कुमार राव, जितेंद्र गोस्वामी, शंकर रजक, भवेश कुमार सिंह, कृष्ण दास, राजीव कुमार वर्णवाल, शशीकांत साह, संजय पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रणव शेखर, प्रभाकर कुमार सिंह,धीरेंद्र मंडल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर