जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरीडीह गांव के एक युवक का ऑनलाइन दुधारू गाय खरीदने के नाम पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने पीड़ित से कुल 38149 रुपये की ठगी कर ली।अब पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी है।थाना क्षेत्र के हरीडीह के अशोक यादव ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया है कि बीते 10 अप्रैल को अशोक शर्मा डेयरी फार्म राजस्थान के नाम से उन्हें एक वीडियो कॉल आया और वीडियो कॉल के जरिए उन्हें अच्छी अच्छी नस्ल की गाय को दिखाया गया। उसी में से एक गाय उसे पसंद आ गया और गाय की कीमत 22 हजार रुपया तय हुआ। इसके बाद से लगातार रुपए की मांग की जाने लगी। सबसे पहले जयपुर पुलिस से परमिशन कागज बनवाने के नाम पर एक पीस 3150 रुपया मांगा गया। फिर गाय भेजने के नाम पर 7999 रुपए की मांग की गई। पीड़ित ने बताया कि गाय के लालच में उसने रुपया भेज दिया।फिर एक दूसरे नंबर से कॉल आया और गाड़ी के ड्राइवर के नाम पर गाड़ी में तेल भरवाने के लिए 11500 और फिर ट्रांसपोर्ट के खाते में 15500 रुपया मांगा गया।सारा पैसा देने के बाद फिर से फोन आया और बताया कि गाय घर पहुंच रहा है इसके लिए 8500 रुपया और मांगा गया। अशोक ने बताया अब उसे शक हो गया था कि कोई उसे ठग रहा है। पुलिस अधिकारी बनकर मांगा पैसा । अशोक ने दिए आवेदन बताया कि जब उसने 8500 रुपये भेजने से इनकार किया तो पुन एक मोबाइल नंबर से एक वीडियो कॉल आया जिसमें दूसरी और पुलिस की वर्दी में एक शख्स था। उसने बताया कि वह एसपी कुलदीप बोल रहा है। गाय का पैसा भेजो तभी तुम्हारी गाय भेजी जाएगी। अशोक ने उस शख्स का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पीड़ित के अनुसार उससे कुल 38149 रुपये की ठगी हुई है और उसे गाय भी नहीं मिला।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिला है। कार्रवाई की जा रही है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर