जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का कार्य विगत शनिवार से ही प्रारंभ होना था। इस दौरान प्रगणक व पर्यवेक्षक को घर घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्यों के संबंध में व्यक्तिगत, आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक आंकड़े इकट्ठा करना है, पर सोनो में द्वितीय चरण की गणना को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लिहाजा यहां अब तक आंकड़ा इकट्ठा करने का काम प्रारंभ भी नहीं हुआ है। दरअसल प्रखंड में गणना कार्य के लिए 453 प्रगणक व 87 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं,जिन्हें गणना कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रगणकों में प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक है जो जाति आधारित गणना का विरोध कर रहे हैं। लिहाजा गणना का कार्य बाधित है। गौरतलब हो कि संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए जारी नई नियमावली का विरोध किया जा रहा है। मोर्चा ने जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है लिहाजा शिक्षकों ने प्रदेश संघ के निर्देश पर अपने को गणना कार्य से अलग रखा है।लखन मंडल, शशिकांत साह,संतोष कुमार सिंह आदि शिक्षक नेताओं ने बताया कि राज्य सरकार की वादाखिलाफी व सत्तारूढ़ दलों द्वारा किए गए विश्वासघात के विरोध में राज्य संघ के निर्देश पर सोनो में शिक्षकों ने जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सोनो के सभी शिक्षक जाति आधारित गणना से खुद को अलग रखे हैं। शिक्षक नेताओं ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी को पूर्व में ही इस आशय की सूचना दे दी गई है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर