जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना परिसर में रविवार देर शाम को झाझा के निवर्तमान एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान डा शौर्य सुमन ने बताया कि एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने अपने कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किया। विकट परिस्थितियों में भी अपने अनुभव द्वारा सरल तरीके से कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया। जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करने पर उनकी प्रशंसा करते हुए एसपी ने कहा कि एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के कार्यकाल में विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हुई। अनुसंधान में तेजी लाने के लिए वो हमेशा तत्पर रहते थे। मौके पर मौजूद एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह, डीएसपी मुख्यालय अभिषेक कुमार, डीएसपी लाइन आशीष कुमार ने निवर्तमान एसडीपीओ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि वह एक साहसी, मृदुभाषी व बेहतरीन पुलिस पदाधिकारी हैं। पुलिस और प्रशासन के बीच तालमेल बैठाकर उन्होंने बेहतरीन कार्य किया। इस मौके पर एसडीपीओ को पुलिस पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने किया। कार्यक्रम में पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप सिंह,जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी,सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता