जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चुरहेत के नवनिर्मित विद्यालय भवन में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। इस बाबत संवेदक प्रतिनिधि रितेश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुरहेत में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। विगत मंगलवार की रात्रि को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय भवन को क्षतिग्रस्त किया गया।विद्यालय भवन की खिड़कियां तोड़ दी गई। मुख्य द्वार का ताला तोड़ा गया। साथ ही पानी आपूर्ति के लिए लगा समर्सिबल मोटर की चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। उन्होंने अज्ञात असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।