जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड के सीमावर्ती गांव केंदुआ में आयोजित हो रहे नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के दौरान बुधवार की रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायिका कुमकुम मिश्रा के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते नजर आए।
यज्ञ आयोजन समिति के द्वारा इस भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुमकुम मिश्रा व उनकी टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कुमकुम मिश्रा को सुनने के लिए दूरदराज से आए लोग देर रात तक पंडाल में जमे रहे।
पंडाल महिला व पुरुष श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। कुमकुम मिश्रा के भक्ति गीतों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया था। गौरतलब हो कि विगत 23 अप्रैल से प्रखंड के सीमावर्ती गांव केंदुआ में नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन प्रवचन, रासलीला, भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को कुमकुम मिश्रा के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया था, लिहाजा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे,जिन्हें भजन गायिका कुमकुम मिश्रा ने अपने भक्ति गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।