जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर बेलाटांड़ पुल के समीप चढ़ाई पर एक कार व स्कार्पियो की टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार दूल्हा घायल हो गया।
बताया जाता है कि चकाई की ओर से आ रही एक मारुति सुजुकी कार में दूल्हा पिकू व दुल्हन अनुराधा सवार थे,सोनो की ओर से चकाई जा रही एक स्कोर्पियो से बेलाटांड़ पुल के चढ़ाई पर टकरा गई।इस दुर्घटना में कार सवार दूल्हा घायल हो गया, जिससे स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।