जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरकापत्थर चरैया मार्ग पर टहकार मोड़ के समीप मंगलवार शाम को ईंट ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर इंजन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पनौट के भगीरथ मांझी के पुत्र एतवारी मांझी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि दोनों ट्रैक्टर ईंट ढुलाई में लगा हुआ था। इसी दौरान चरकापत्थर चरैया मार्ग पर टहकार मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रैक्टर दूसरे ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक एतवारी मांझी ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर