जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैंक में पैसा जमा करने जा रही थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार की रात को झाझा स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलैया के दिलीप यादव के रूप में हुई है।इस बाबत अनुसंधान पदाधिकारी पुअनि राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दिलीप यादव को पुअनि राजेश कुमार और प्रशिक्षु पुअनि संजय कुमार के साथ छापेमारी कर झाझा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह गिरफ्तारी के डर से सूरत भागने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि 2022 के नवंबर माह में थाना क्षेत्र की एक महिला ने सलैया के दिलीप यादव सहित दो अन्य को आरोपित करते हुए अपने साथ दुष्कर्म करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आवेदन में बताया गया था कि वह जब वह बंधन बैंक झाझा में पैसा जमा करने जा रही थी तभी उक्त आरोपियों ने जोकटिया जंगल के समीप उसे जबरन उठाकर जंगल ले गया और मारपीट करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। उससे मोबाइल व पैसा छीन लिया।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित