जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शराब तस्करों की भरमार देखी जा रही है बताते चलें कि झाझा-शराब तस्करी को लेकर रेलपुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान रेलपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड दिशा से आने वाली गाड़ी 12327 अप उपासना एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब और केन बीयर बरामद किया है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुये रेलथानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही उक्त गाड़ी मे सर्च अभियान चलाया गया तो गार्ड बोगी से आगे पहला साधारण बोगी में लावारिस स्थिति में शौचालय के पास एक झोला बरामद हुआ।जिसको सर्च करने पर दस बोतल विदेशी शराब के अलावे 9 पीस केन बीयर बरामद हुआ।हालांकि सर्च अभियान के दौरान किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नही होने पर अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ रेलथाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर