जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित बटिया घाटी से स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। एक लग्जरी कार से शराब की तस्करी की जा रही थी। हालांकि इस दौरान कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यह कार्रवाई एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर सोमवार को बटिया घाटी के समीप की है।
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रविन्द्र कुमार वर्मा,एसआई त्रिपुरारी कुमार,एसआई ललित कुमार,चालक राम बाबू,यमुना यादव व पुलिस जवानों के साथ थाना क्षेत्र के बटिया घाटी के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया और कार संख्या डब्ल्यू बी 02 एक्स 7614 को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के क्रम में कार से 750 एमएल का 40 कार्टून(480 बोतल) विदेशी शराब बरामद हुआ। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब्त शराब के साथ कार को थाना लाई और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।