जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
एक गांव के लोगों द्वारा दूसरे
गांव जाने वाली कच्ची सड़क को अवरुद्ध किए जाने के बाद बलथर पंचायत के मधुढावर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग को भीठरा के समीप जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे। ग्रामीण महेश राम, श्रीकांत राम, भूषण साव, उमेश साव, पंकज साव, दीपक कुमार आदि ने बताया कि मधुढावर गांव जाने के लिए जिस कच्ची सड़क का उपयोग वर्षों से किया जाता था उसे भीठरा यात्री शेड के समीप अवरुद्ध कर दिया गया है। रास्ते को बंद कर दीवार दे दिया गया है। लिहाजा ग्रामीणों का गांव से निकलना मुश्किल हो गया।उनलोगों ने बताया कि ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर प्रशासन से बार-बार गुहार लगाकर थक चुके हैं।
थक हार कर सड़क जाम किया गया है। हालांकि जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर आधे घंटे के अंदर ही जाम समाप्त करवा दिया।