जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर में भारतीय जन उत्थान परिषद की ओर से मंगलवार को प्रमोशनल सपोर्ट टू बाल मंच प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।इसके तहत खेल ,क्विज, गणित रेस,जलेबी रेस जैसी स्पर्धाओं का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में चिल्काखांड, गढ़टांड़,मरियम पहाड़ी , तारबाक , खरीक ,चरैया, लालीलेवार ,
टहकार, पहाड़पुर,पानीचुआं गांव के बच्चों ने भाग लिया।विजयी प्रतिभागियों नैतिक कुमार, प्रियंका यादव, छोटू कुमार, कांग्रेस यादव, विकाश कुमार, सूरज कुमार दिलीप कुमार, मनीषा किस्कू, ललिता मरांडी, सिंकू कुमारी ,उर्मिला मरांडी , गोविंद कुमार को संस्था की और से पुरस्कृत किया गया।मौके पर उपस्थित परियोजना समन्वयक किशन मिंज ,एजुकेशन ट्रेनर केशव मंडल ,कम्युनिटी फैसिलिटेटर रणधीर कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।