जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 10 / 06 / 2023 को ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड जमुई की ओर से झाझा प्रखंड के चिन्हित आशा कार्यकर्ता कौशल विकास एवं वित्तीय साक्षरता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा सभागार में किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ ममता संस्था के जिला समन्वयक अमन कुमार प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक कुमार , पुजा कुमारी एवं एनएम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में आए सभी आशा कार्यकर्ता का एक दूसरे से परिचय के तत्पश्चात स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी आशा को यह जानकारी दिया गया कि ममता संस्था की ओर से कौशल विकास एवं वित्तीय साक्षरता के संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
उसे आप सभी लोग अच्छे ढंग से जाने और कोशिश करेंगे कि अपने समुदाय के लोगों को ही बताने का प्रयास करेंगे। कि किस प्रकार से उनके व्यवहार में परिवर्तन ला सकते हैं साथ ही उसे यह भी बताने की कोशिश करेंगे तभी हमारा समाज समृद्ध हो सकेगा। उसके बाद सभी आशा का प्री टेस्ट लिया गया। उसके बाद ममता संस्था के जिला समन्वयक के द्वारा विषय वस्तु में प्रवेश कराते हुए सभी आशा को बताया गया की आज हमलोग किस प्रकार से अपने जीवन शैली में परिवर्तन ला सकते है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे , और उसे बिस्तार पूर्वक बताया गया कि हम लोग कम बजट में कैसे अपने जीवन को बेहतर ढंग से जी सकते हैं । साथ ही साथ बजट बनाकर लोगों को यह बताया गया कि अगर हमने सही ढंग से अपने जीवन कौशल में परिवर्तन लाते हैं तो कम पैसे में भी हम लोग अच्छे जीवन जी सकते हैं इस बारे में भी जानकारी दिया गया।
मौके पर उपस्थित ब्लॉक समन्वयक ने बताया कि आज के कार्यशाला का उद्देश्य है कि हम लोग अपने जीवन में किस प्रकार परिवर्तन ला सकते हैं साथ ही रोलप्ले के माध्यम से यह बताया गया कि अगर कोई समस्या आती है तो उसका निदान हम लोग किस प्रकार से करते हैं।
उसके बाद फिर से एक बार सभी आशा कार्यकर्ता का पोस्ट टेस्ट लिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बी एच एम का प्रयास काफ़ी सराहनीय रहा।कार्यक्रम मे ममता संस्था के कर्मी प्रखंड समन्वयक बरूण कुमार सिंह ओ.आर. डब्लू . राजेश कुमार शाह,पूजा कुमारी , सुखदेव कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।