जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के थाना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन पंचायत के टहकार गांव में आज शनिवार दिनांक 10 जून 2023 को सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना संस्था ” के अंतर्गत भारतीय जन उत्थान परिषद” एवं “आर एम आई” और “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र” सोनो के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में परिवार नियोजन, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, सर्दी-खांसी , दाद-खाज, खुजली, पेट दर्द, घुटनों का दर्द, स्त्री रोग, शारीरिक कमजोरी, ब्लड शुगर, शारीरिक चोट एवं घाव से संबंधित समस्याओं की जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में टहकार गांव से लगभग 192 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में सोनो स्वास्थ्य विभाग से डॉ अरविंद कुमार गुप्ता एवं चरकापत्थर उपस्वास्थ्य केन्द्र के सी. एच. ओ. शोएब खान, फर्माशिष्ठ ललन पासवान के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों निर्मला मरांडी, प्रगति पटेल, मंजू कुमारी, रूपम कुमारी,
आशा चम्पा देवी ने सेवाएं प्रदान की । कार्यक्रम को सफल बनाने में केशव, रणधीर, तारणी, मनोज, शंभू, उपेंद्र और श्रीराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त वार्ड सदस्य सूचवा देवी एवम पूर्व वार्ड सदस्य रेविया देवी ने ग्रामीणों को घरों से बुला बुला कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिलाया ।
परियोजना समन्वयक किशन मिंज जी ने बताया कि जिन मरीजों का इलाज इस स्वास्थ्य शिविर में नहीं हो सकता था वैसे 5 मरीजों को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों में उत्सुकता देखी गई
और ग्रामीण जो बिल्कुल निस्सहाय और आर्थिक स्थिति से कमजोर रहते हैं उनको स्वास्थ्य संबंधी उपचार और दवाइयां मिलने पर काफी खुशी देखी गई ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होने से गरीब तबके के लोगों को काफी सहायता मिलती है और उसका उपचार सही ढंग से हो पाता है।