जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले से सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों कृषि विभाग की कार्यशैली से इलाके के किसान परेशान हैं। उन्हें विभाग से शायद ही कोई मदद मिल रही है। पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसान, कृषि कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं पर उन्हें न तो समय पर किसी योजना की जानकारी मिलती है और ना ही कोई लाभ ही। हालांकि किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य सरकार द्वारा सैंकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन यहां के किसान इन योजनाओं से कम ही लाभ ले पा रहे हैं। विभाग में कृषि सलाहकार, समन्वयक, तकनीकी सलाहकार,कृषि पदाधिकारी के पद भरे हैं बावजूद इसके सोनो में तो किसानों के नाम पर चलाई जा रही योजनाऐं कागजों तक ही सिमट कर रह गई है।आलम यह है कि प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन कर लिया गया पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों को तो छोड़ इसकी जानकारी प्रखंड मुख्यालय तक के किसानों को नहीं है।क्षेत्र के वास्तविक किसान विभाग के इस अभियान के उद्देश्य से वंचित रह गए।अब खरीफ बीज वितरण किया जाना है पर बीज कहां और कैसे मिलेगा, किसानों को इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। अधिकांश किसान कम पढ़े लिखे होते हैं जानकारी के अभाव में उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्हें बिचौलियों पर आश्रित रहना पड़ता है लिहाजा जानकारी के अभाव में वास्तविक किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। यह लाभ सीधे तौर पर बिचौलियों को मिल जाता है।दूसरी ओर जब कभी पंचायतों में तैनात किसान सलाहकारों के द्वारा किसानों को प्रखंड स्तर पर संचालित योजना की जानकारी दी जाती है, किसान उम्मीद के साथ कृषि कार्यालय पहुंचते हैं पर उन्हें मायूस होकर ही लौटना पड़ता है।चाहे आकस्मिक फसल बीज वितरण की बात करें या फिर रवि बीज वितरण की, किसान परेशान ही रहे हैं।अब खरीफ के लिए खेत तैयार करके किसान बीज का इंतजार कर रहे हैं पर उन्हें बीज कब तक मिलेगा, इसकी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। किसान चुरहेत के कामदेव सिंह, सोनो के प्रमोद कुमार,चंदन कुमार,विकास कुमार, डुमरी के नीरज कुमार,चंदन कुमार सिंह,केवाली के वरुण सिंह, निरंजन सिंह आदि ने बताया कि यहां किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाएं सब हवा-हवाई है।सब खानापूर्ति हो रही है।जिस स्तर से किसानों को लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर