जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सरकार के अधिकारों में कटौती को लेकर पूरे प्रदेश के मुखिया आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सोनो में प्रखंड विकास कार्य नीति व कार्य योजना तैयार करने हेतु आयोजित बैठक का मुखिया संघ ने बहिष्कार किया है। इस बाबत मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने बताया कि अधिकारों में कटौती को लेकर पूरे प्रदेश के मुखिया गोलबंद है। सोनो बीडीओ के द्वारा प्रखंड विकास कार्य नीति एवं कार्य योजना तैयार करने के लिए बुधवार को स्थानीय किसान भवन में बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सभी मुखिया को भी शामिल होना था, पर मुखिया संघ ने इस बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।लिहाजा कोई मुखिया इस बैठक में शामिल नहीं हुए। मौके पर अवधेश कुमार सिंह, रोहित यादव, दिगंबर पांडेय आदि मौजूद थे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता