जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को सोनो स्थित पैक्स गोदाम में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी एक अक्टूबर को झारखंड के देवघर में आयोजित होने वाले फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद संघ के जिला सचिव सह प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष मनमोहन प्रसाद ने बताया कि एक अक्टूबर को देवघर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में पीडीएस विक्रेताओं के हित में कई अहम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने पीडीएस विक्रेताओं से इस राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की। इसके साथ ही पीडीएस विक्रेताओं को हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि पोश मशीन लगाने के बाद कमीशन की राशि के लिए राज्य संघ ने उच्च न्यायालय में अपील की है। मौके पर महेश प्रसाद चौधरी, राकेश सिंह, उमेश सिंह, मुकेश सिंह, दिगंबर सिंह, मनकेश्वर सिंह, विद्या पासवान, सीताराम वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता