जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटावत गांव में छत के रास्ते घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों की परिसंपत्तियों की चोरी कर ली। मामला थाना क्षेत्र के कटावत का है। इस बाबत पीड़ित रोहित राज ने बताया कि वह घर में अकेला था। मंगलवार की रात को खाना खाकर वह सोने चला गया। मौका देखकर चोर छत के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसा।घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखा तीन बक्सा लेकर भाग गया। बक्से में रखा 65 हजार नकद, जेवरात व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। टूटा हुआ बक्सा व अन्य सामान घर से कुछ दूरी पर फेंका मिला। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।