जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हो रहे अत्यधिक बारिश के कारण सोनो खैरा मुख्य मार्ग पर सोनो अस्पताल के निकट एक विशाल आम का पेड़ सड़क के किनारे गिर पड़ा परंतु किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । जिससे सोनो खैरा मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो चुका है लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग जान जोखिम में डाल इस पेड़ के नीचे से निकल रहे हैं ।
जबकि कई पदाधिकारी का आना-जाना लगा हुआ है परंतु अभी तक किसी के कान में जन तक नहीं रहेंगे है और यह मामला सोनो अस्पताल और अंचल कार्यालय के बीच है ऐसी बात नहीं है कि इसकी जानकारी पदाधिकारी तक नहीं पहुंची होगी परंतु अभी तक किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया है समाचार लिखे जाने तक पेड़ सड़क के बीचों-बीच पड़ा हुआ था ।