जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह में बुधवार को ठनका गिरने की एक घटना में मवेशियों को चरा रहे चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया।
घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि नैयाडीह के दोरिक यादव(60), तीतर यादव(50), प्रमोद यादव(40) व गोपाल कुमार(13) बहियार में मवेशियों को चरा रहा था।
अचानक बारिश होने लगी सभी वहीं एक महुआ पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई, जिसमें चारों घायल होकर बेहोश हो गए। वहीं कुछ दूरी पर मवेशियों को चरा रहे अन्य लोग घटना के बाद दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों के स्वजनों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोरिक यादव को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में चल रहा है।