जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले भर के पूरे प्रखंड में बसंत पंचमी के मौके पर बुधवार को मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। सरस्वती पूजा को लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनो,राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो, कन्या मध्य विद्यालय सोनो सहित सार्वजनिक चौक चौराहे,टोले मुहल्लों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। वहीं दूसरी ओर सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस भी मुस्तैदी दिखी।