जमुई से सरोज कुमार दुबे की
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात थाना क्षेत्र के भीठरा स्थित पेट्रोल पंप पर तेल का पैसा मांगने पर आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने पंप पर कार्यरत नोजल मेन के साथ मारपीट की। घायल नोजल मेन की पहचान गोपालपुर खैरा के विकास कुमार यादव के रूप में हुई है। घायल विकास ने बताया कि बुधवार रात को वह पेट्रोल पंप पर कार्यरत था। इसी दौरान एक आटो पर सवार पांच छह लोग आए। आटो में पांच सौ रुपये का तेल लिया, जब उसने तेल का पैसा मांगा तो उन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। हल्ला सुनकर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मी दौड़े और मारपीट कर रहे दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल विकास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया। वहीं थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।