जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कुराबा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा पांच पोल एलटी तार की चोरी का मामला सामने आया है। उक्त मामले में विधुत विभाग सोनो के कनीय अभियंता प्रीतम राज ने चरकापत्थर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है। दिए आवेदन में बताया गया है कि कुराबा गांव के उपभोक्ताओं के द्वारा पांच पोल केबल तार की चोरी कर लिए जाने की सूचना गुरुवार को दी गई। इसके बाद मानव बल मिथिलेश कुमार व परिमल कुमार ने घटना की सत्यता की पुष्टि करते हुए अज्ञात चोरों द्वारा पांच पोल तार की चोरी कर लिए जाने के बात बताई।उक्त चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पटना को चालीस हजार रुपये की क्षति हुई है।