जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने मवेशियों से लदा दो पिकअप जब्त किया है।पिकअप पर दस मवेशी लदा था। मामले में मौके से वाहन चालक सहित आधा दर्जन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। गिरफ्तार पशु तस्कर छपरा जिला के दरियापुर क्षेत्र के अशोक कुमार,चुलाई राय,बालेश्वर राय व शंकर राय बताया गया है, जबकि गिरफ्तार चालक छपरा का मुरारी कुमार व आसनसोल बंगाल का बिनोद राय शामिल है। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह मवेशियों की बरामदगी तथा पशु तस्करों सहित छह लोगो की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो पिकअप से दस मवेशियों को बरामद किया गया है। साथ ही मौके से दो वाहन चालक सहित छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जब्त मवेशियों को जिम्मेनामा के साथ स्थानीय किसान को दे दिया गया है। वहीं आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।