जिले के सोनो प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति देखकर सरकारी दावों की पोल खुल रही है। विकास के सरकारी दावे यहां खोखले साबित होते दिखाई दे रहें है। सरकार की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़क वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में इन सड़कों पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय को खैरा प्रखंड से जोड़ने वाले कुहिला-असहना सड़क में कुहिला से लेकर बाबुडीह तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। सड़क में गड्ढों की भरमार है, तो सड़क पर बिखरे पत्थरों से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ठीक यही स्थिति चुरहेत- केवाली सड़क की है। सड़क टूटकर गड्ढे में बदल गई है। आना-जाना दुभर हो चुका है, परंतु संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा है। गौरतलब हो कि सोनो-चरका पत्थर सड़क के बरनार नदी पर बने काजवे के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद भले ही यहां बेली पुल का निर्माण कराया गया है पर इस बेली पुल से होकर सिर्फ छोटे व हल्के वाहन ही गुजरते हैं।बड़े व भारी वाहनों को रोकने के लिए बेली पुल पर दोनों और बैरियर लगा दिया गया है। ऐसे में प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में जाने वाले बड़े व भारी वाहन केवाली- चुरहेत सड़क से होकर गुजरती है। लिहाजा सड़क के खस्ताहाल रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर