जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिन प्रतिदिन सोनो में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। आए दिन लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में सिर्फ सोनो चौंक को पार करने में वाहन चालकों को घंटों का समय बीत जाता है।सोमवार , बुधवार व शुक्रवार को यहां भीषण जाम लग जाता है । कारण यह है कि उपरोक्त तीनों दिन बटिया स्थित बाबा झुमराज स्थान की पूजा का दिन होता है। बड़ी संख्या में इसी रास्ते से लोग वहां जाया करते हैं। जाम की समस्या के प्रति प्रशासन भी संवेदनशील नहीं दिखता है। सोनो चौक ,मिडिल स्कूल से लेकर सिनेमा हॉल तक यह समस्या कदम दर कदम दिख जाती है। शुक्रवार को भी सोनो चौक पर भीषण जाम लगा था। जाम में जिला प्रशासन की गाड़ियां भी फंसी थी। बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।फाइलों में सिमटी सोनो को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल सोनो में प्रतिदिन लगने वाले जाम को देखकर ऐसा लगता है कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है। उसे आम लोगों की समस्याओं से कोई भी वास्ता नहीं रह गया है। हालांकि बीते वर्ष तत्कालीन अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने इस मामले में थोड़ी गंभीरता दिखाई और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन यह अब फाइलों में ही सिमट कर रह गई है। सोनो को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया है।