जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सोनो-खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप सड़क पर बने ठोकर से टकराकर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान जमुई के नीतीश कुमार व रोहित कुमार के रूप में हुई है जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। बताया जाता है कि दोनों घायल बाइक से बटिया स्थित झुमराज स्थान जा रहा था। सोनो बलथर मार्ग पर मानधाता के समीप सड़क पर बने ठोकर से टकराकर उसकी बाइक नियंत्रित हो गई और दोनों बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया।