जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सड़कों को जाम से मुक्त रखने की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस व परिवहन विभाग खुद अपने कार्यों से आम लोगों को परेशानी में डाल रही है। यहां थाना के सामने एनएच 333ए पर ही जब्त वाहनों को खड़ा किया जाता है। इनमें से कई ट्रक महीनों से जब्त है। जब्त ट्रकों के सड़क के किनारे खड़ा रहने से अन्य वाहनों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।बता दे कि इसी सड़क से प्रखंड कार्यालय, हॉस्पिटल, पशु चिकित्सालय आदि प्रमुख स्थानों पर प्रतिदिन लोगों का आवागमन होता है। इतना ही नहीं थाना परिसर के बगल में ही हाई स्कूल स्थित होने से बच्चे भी इसी सड़क से विद्यालय आते जाते हैं। सड़क की आधी चौड़ाई तक जब्त वाहनों के खड़े रहने से सड़क सकरी हो गई है।इससे यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही थाना परिसर के बाहर खड़े इन जब्त वाहनों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होता है लेकिन इन सबके बाद भी सड़क पर खड़े किए गए जब्त वाहनों को वहां से हटाने के प्रति पुलिस उदासीन बनी हुई है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर