जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दिनाँक 21 मई मंगलवार को जीविका की प्रखंड इकाई सोनो कार्यालय में जीविका और बैंकर्स के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया। बीमा रिन्यूअल को लेकर आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता डीपीएम जीविका श्री संजय कुमार के द्वारा की गई, जिसमें एसबीआई, डीबीजीबी एवं यूको बैंक के अधिकारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि बीमा सुरक्षा उत्सव(15 मई से 30 जून तक) के तहत जीविका दीदियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का रिन्युअल कराया जाना है। बीमा रिन्युअल का कार्य 31 मई तक किया जाना है। इसी सिलसिले में आज जीविका एवं बैंक अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जीविका के सहयोग से एसबीआई, डीबीजीबी एवं यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन कर रही बैंक सखी दीदी भी शामिल हुई। बैठक में बीमा रिन्यूअल एवं नए सदस्यों का बीमा से जुड़ाव व इसकी प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से चयनित स्थलों पर कैम्प लगाने को लेकर चर्चा की गई। जीविका समूह की वैसी दीदियां, जिनकी पहुंच बैंक तक नहीं हो पा रही है, उस स्थानों पर कैम्प लगाकर बीमा कराया जाएगा। जीविका डीपीएम श्री संजय कुमार ने बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जमुई में करीब ढाई लाख दीदियां जीविका समूह से जुड़ी हुई है, जिनका बीमा रिन्युअल कराया जाना है। इनके लिए हमारे सभी स्टाफ एवं कैडर्स को इस कार्य के लिए लगाया गया हैं। जीविका के द्वारा प्रखंडवार डाटा तैयार किया जा रहा है। साथ ही 30 मई तक सभी प्रखंडों में ड्राइव चलाकर जीविका दीदियों एवं उनके परिवारों का बीमा रिन्यूअल एवं नए सदस्यों को बीमा योजना से जुड़ाव हेतु जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सभी बैंकों का सहयोग जरूरी है, तभी हम इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। जमुई जिला में जीविका को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक लाख 46 हजार 980 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत एक लाख 46 हजार 915 का लक्ष्य निर्धारित है। बीमा रिन्यूअल कार्य को और आसान बनाने के लिए जीविका समूह की प्रत्येक दीदी को खाता में 5 सौ रूपये रखने को सलाह दी गई, जिससे रिन्यूअल आसानी से हो सके। इन अवसर पर जीविका कब जिला कार्यालय से प्रबंधक सूक्षम वित्त बीरेंद्र शर्मा, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक धर्मवीर कुमार, मनीष चंचल, सामुदायिक समन्वयक देवरतन कुमार, संजय कुमार, सिधेश्वर साह, विवेक कुमार, शम्भू कुमार, मनीष कुमार, वरूण कुमार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार , राजीव कुमार, लेखपाल हरेराम प्रसाद एवं बैंक सखी दीदियां उपस्थित हुईं। प्रबंधक संचार, सुनीता कुमारी, जीविका जमुई