जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुचिपारा सियालदह से चोरी हुई एक सात माह की मासूम बच्ची को थाना क्षेत्र के बाबुडीह के मड़वाटांड़ से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची को अगले दिन बेचने की तैयारी थी। छह हजार में उसका सौदा भी हो गया था, लेकिन तब तक पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने बच्ची को सकुशल
बरामद करते हुए आरोपी थाना क्षेत्र के लखनकियारी के नंदकिशोर दास को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी नंदकिशोर दास का पुत्र सुरेश दास उर्फ देबू दास पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस बाबत झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र नंदकिशोर दास व सुरेश दास कोलकाता सियालदह में मोची का काम करता है। विगत 19 मई की रात्रि को फुटपाथ पर सोई एक महिला के बगल से उसके सात माह की मासूम बच्ची को सोई हुई अवस्था में उठा लिया। उसके बाद दोनों ने पहले कोलकाता में ही बच्ची को बेचने की कोशिश की।
जब अपने मकसद में सफल नहीं हुए तो दोनों बच्ची को लेकर सोनो आ गया।पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि चोरी की गई बच्ची को नंदकिशोर दास ने अपने ससुराल मंडवाटांड बाबुडीह में अपने साला परमेश्वर दास के यहां रखा है और सुबह बच्ची को लेकर बेचने जाने वाला है। चौकीदार इंद्रदेव पासवान को इसकी भनक लग गई। उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसपी डा शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुअनि मंकेश्वर प्रसाद व सशस्त्र बल को शामिल किया गया। बुधवार की अहले सुबह मंडवाटांड स्थित परमेश्वर दास के घर छापेमारी की गई। परमेश्वर दास ने बताया कि बच्ची महादेव दास के पास है। फिर पुलिस ने महादेव दास के घर छापेमारी कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने नंदकिशोर दास को गिरफ्तार किया। हालांकि मुख्य आरोपी सुरेश दास भागने में सफल रहा। गिरफ्तार नंदकिशोर दास ने बताया कि परमेश्वर दास के पुत्र रंजीत दास को लड़की नहीं होने पर उसने उससे छह हजार में बच्ची को सौदा किया था। बच्ची को मां को सौंपा
एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि मामले को लेकर मुचिपारा सियालदह में विगत 20 मई को केस दर्ज कराया गया था। मुचिपारा पुलिस को सूचना दी गई। मासूम की मां के साथ मुचिपारा पुलिस बुधवार को सोनो पहुंची। मासूम बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया।वहीं आवश्यक कार्रवाई के बाद मुचिपारा पुलिस गिरफ्तार आरोपित को अपने साथ ले गई।मुख्य आरोपी सुरेश दास उर्फ देबू दास की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।