जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया में संतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140 वीं जयंती समारोह का हुआ आयोजन मनुुष्य अपना जीवन, सांसारिक मोहमाया में व्यर्थ ही गुजार देता है। हम अपने इष्ट को ध्यान करें तभी हमें मोक्ष की प्राप्ति होगी, यह बातें बुधवार को प्रखंड के बटिया स्थित संतमत सत्संग मंदिर में सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140 वीं जयंती समारोह के मौके पर स्वामी अभिषेकानंद ने कही। उन्होंने बताया कि अध्यात्म के बिना मोक्ष की प्राप्ति संभव नहीं है, इसलिए अध्यात्म से जुड़िए। ध्यान, भजन कीजिए तभी आपको ईश्वर की प्राप्ति होगी। मौके पर स्वामी अभिषेकानंद ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत करवाया। इसके पूर्व बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में अनुयायियों ने सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140 वीं जन्म जयंती के मौके पर गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी बटिया बाजार से होते हुए काली पहाड़ी तक पहुंची तथा पुनः वापस सत्संग मंदिर पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु महर्षि मेंही का जयकारा लगा रहे थे।फिर भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मौके पर डा शंभू बरनवाल, बलभद्र बरनवाल,देवानन्द बरनवाल, कपिलदेव प्रसाद माथुरी, ओंकार बरनवाल,डा मनोज कुमार,प्रह्लाद बरनवाल, अभिषेक बरनवाल,मोनू बरनवाल, रामानंद बरनवाल, अर्जुन यादव,बीकु बरनवाल, सुरेश बरनवाल, भागवत बरनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।