जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विगत 29 मई को जिले के एक निजी क्लीनिक में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ व चिकित्सक के साथ मारपीट की थी। घटना को लेकर चिकित्सक के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी आरपितों पर कार्रवाई नहीं होने पर जिले के चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं। वहीं मुखिया संघ ने भी चिकित्सकों के इस आंदोलन को अब अपना नैतिक समर्थन दिया है। साथ ही एसपी से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने चिकित्सक मनीष कुमार के साथ किए गए दुर्व्यवहार, मारपीट व क्लीनिक में तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना लोकतांत्रिक व्यवस्था में कहीं से भी उचित नहीं है। अगर किसी व्यक्ति या संस्था से कोई शिकायत है तो इसके लिए कानून का सहारा लिया जाना चाहिए।बीते दिनों डा मनीष कुमार के साथ हुई दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना कायराना हरकत है। पुलिस आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करे।