जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के औरैया में एक घर के दरवाजे पर मिट्टी गिराने का विरोध करने पर घर में घुसकर धारदार हथियार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिंकी देवी ने उक्त मामले में गांव के ही सुभाषचंद्र यादव, मुन्ना यादव, मनोहर यादव, मनीष कुमार,विकास कुमार, अवधेश कुमार, रमेश कुमार यादव व अर्जुन यादव को आरोपित करते हुए पुलिस को आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। दिए आवेदन में बताया गया है कि शनिवार शाम में पड़ोसी रविंद्र सिंह के जमीन पर सड़क निर्माण कार्य के लिए मिट्टी गिराया जा रहा था। इसी दौरान उक्त आरोपितों ने मेरे घर का दरवाजा बंद करने के उद्देश्य से घर के दरवाजे पर ही मिट्टी गिरा दिया। विरोध करने पर सभी अपने घर चले गए।पर थोड़ी देर बाद सात बजे के करीब सभी आरोपित धारदार हथियार, रड, लाठी से लैस होकर आया और घर में घुसकर मारपीट करने लगा। जान मारने की नियत से प्रियांशु कुमार, योगेंद्र प्रसाद यादव, सीता देवी, मिथिलेश कुमार यादव सहित मेरे व अन्य स्वजनों के साथ मारपीट की। ताबीज और मंगलसूत्र छीन लिया। घायल स्वजनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर उक्त मामले में केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है।