जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र बटिया थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग के बटिया बाजार से पुलिस ने शुक्रवार को एक आटो से भारी मात्रा में अवैध दवाइयां और नकदी बरामद किया है।पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। उक्त मामले में चार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बाबत झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि एसपी डा शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से चकाई की और से एक वाहन से संदेहास्पद दवाइयां लाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा एनएच 333 पर बटिया बाजार में चकाई की ओर से आने वाले सभी वाहनों का जांच शुरू किया गया। इसी दौरान एक आटो पर सवार तीन व्यक्ति को जांच के लिए रोका गया। आटो पर प्लास्टिक के बोरा में सामान रखा था। संदेह होने पर पूछताछ की गई तो उपरोक्त तीनों व्यक्ति के द्वारा बोर में रखे सामान के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आटो पर सवार तीनों व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।आटो पर रखे बोरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां थी। साथ ही बोरे के अंदर रखे बक्से में काफी मात्रा में नकदी था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना ड्रग्स इंस्पेक्टर व इनकम टैक्स विभाग को दी। शनिवार को जांच में बक्से से 29 लाख 67 हजार 497 रुपए बरामद हुआ।इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं झारखंड के गिरिडीह जिले से एक अन्य व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए लाया गया है। बटिया से भारी मात्रा में अवैध दवाइयां व नकदी बरामद हुआ है। पुलिस व संबंधित विभाग अभी मामले की जांच कर रही है। राजेश कुमार एसडीपीओ, झाझा
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर