जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को प्रखंड के खपरिया चौक पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर प्रतिवाद किया। लोकसभा सत्र के दौरान संसद भवन में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध गृह मंत्री द्वारा अशोभनीय टिप्पणी की गई। इसका प्रतिकार पूरे देशभर में किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल मंत्री परिषद से बर्खास्त करते हुए देश के समक्ष माफी मांगने की मांग की है, नहीं तो आने वाले दिनों में देश में बड़ा आंदोलन होगा और इसका खामियाजा अमित शाह के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री को भुगतना पड़ेगा। बाबा साहब भारत के करोड़ों शोषित वंचित समाज के भाग्य विधाता हैं और इनका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं होगा। मौके पर महेंद्र दास, रियासत हसन, मो इकबाल, मो रहमान, मो शाहनवाज, महेश, कुंदन कुमार, सुमन कुमार, प्रकाश दास,मो आफताब, सेवक यादव, मनीष कुमार, दीपक, आशीष, पवन, रवि, रावण आदि शामिल रहे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
You must log in to post a comment.