जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इलाज के लिए घर से निकला बटिया थाना क्षेत्र के एक युवक के लापता होने का मामला सामना आया है। युवक विगत 17 दिसंबर से लापता है। लापता युवक की पहचान दहियारी के टीपलाल पासवान के पुत्र सुखदेव पासवान (31) के रूप में हुई है। इस बाबत लापता युवक की पत्नी देवकी देवी ने बटिया पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि विगत 17 दिसंबर को वह इलाज कराने के लिए घर से रांची जाने के लिए निकला था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया है। देवकी देवी ने पुलिस से पति की तलाश करने की गुहार लगाइ है।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
You must log in to post a comment.