गया। गया शहर के बागेश्वरी रेलवे गुमटी के निकट धनबाद रेलवे स्टेशन किनारे रेलवे की जमीन पर चाहरदीवारी के विभाग ने चाहरदीवारी निर्माण कराने का निर्णय लिया है। जिससे रेलवे लाइन के किनारे बसी घनी आबादी के आवागमन बंद होने की संभावना बन रही है। आज इस समस्या से कुछ दिनों पहले इस इलाके में आए सांसद विजय कुमार मांझी से लोगों ने अवगत कराते हुए आवागमन बाधित न हो इसके लिए गुहार लगाई थी।जिसको लेकर आज सांसद ने शुक्रवार को दूरभाष के माध्यम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम से बात किया और चाहरदीवारी निर्माण के दौरान रेलवे लाइन के किनारे बसे लोगों आने जाने का रास्ता बंद न इसके लिए पहल करने की अपील की जिसपर डीआरएम ने सांसद को आश्वस्त किया की लोगों का रास्ता बंद न इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए सांसद मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया की सांसद के पहल के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं और पहल करने के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया है।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता