गया में तिन दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर गया के देव प्रकाश सरस्वती विधा मंदिर कैपस में आज दुसरे दिन आज बिहार के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलासनिया ने इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन में कार्यकर्ताओं को संगठन के और बूथ आदी बातों पर गुण बताए है इसके साथ ही क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ इस अवसर पर आमंत्रित कार्यकर्ताओं को बहुत से बाते बताई गया है इस अवसर पर प्रथम बार बिहार के संगठन महामंत्री को गया जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने विष्णु भगवान चरण देकर सम्मानित किया है इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष,महामंत्री,प्रकोष्ठ संयोजक,मंडल अध्यक्ष,महामंत्री,ऋषि लोहानी महामंत्री राजेश सिंह प्रशांत, हरे राम सिंह,पूर्व सांसद,विधान पार्षद,विधायक उपस्थित थे
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर