शुभारंभ से पहले मेयर-डिप्टी मेयर ने नौका विहार से लिया जायजा
Gaya:में गया शहरवासियों व पर्यटकों के लिए गया नगर निगम ने क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए एक और खास सौगात दी है। गया नगर निगम ने अक्षयवट स्थित रुक्मणी सरोवर में नौका विहार का शुरुआत करने जा रही है। जिसका उद्घघाटन 5 दिसम्बर को किया जाएगा। बुधवार को मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने इसका जायजा लिया गया है। मेयर-डिप्टी मेयर शुभारंभ से पहले खुद वोट पर सवार होकर सैर किया गया है। डिप्टी मेयर ने बताया कि रुक्मणी तालाब में नौका विहार के सैर से अब शहरवासी आंनद ले सकेंगे। इसके अलावा वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रन पार्क और कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा शीघ्र सिंगरा स्थान सरोवर में भी नौका विहार का भी शुरुआत की जाएगी। उप मेयर ने कहा कि निगम प्रतिनिधि व आलाधिकारियों अपने कार्यों के प्रति गंभीर व सजग है। यही कारण है कि स्वच्छ व सुंदर वातावरण के लिए गया शहर की सूरत बदला-बदला सा नजर आएगा।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता