जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया स्थित कटहरा टांड के डोमाथान के रास्ते बाईक पर सवार होकर दो युवक पिट्ठू बैग मे शराब भरकर ले जाने के क्रम मे सोनो पुलिस के हत्थे चढ गया ।बताते चले कि सोनो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक वाईक पर दो शराब तस्कर शराब के साथ जा रहा है । सूचना की पुष्टि करने के लिए सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के निर्देश पर एस आई उपेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल दहियारी पंचायत के बटिया स्थित कटहराटाॅड अंतर्गत डोमाथान पहुंचने पर देखे सामने की ओर दो युवक वाईक सवार पिट्ठू बैग लिए जा रहा था जो पुलिस को देखकर वाईक और बैग छोड़कर भागने लगा । वहां उपस्थित पुलिस बल द्वारा एक युवक को खदेड़कर पकड़ा गया जब कि एक युवक भागने मे सफल रहा । पकड़ाए गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रकाश राणा पिता बासुदेव राणा ग्राम अंमझरी बताया और जब बैग की जांच की गई तो उसमे मैकडउल लक्जरी प्रीमियम भिस्की 750 ए एस का 9 बोतल ब्लेनडर भिस्की 350 एम एल का 13 बोतल अलग कंपनी का कुल 11 लीटर शराब बरामद हुआ । साथ ही उसका गाड़ी जिसका नंबर JH10 एल 5402 है । जिसे जप्त कर गाड़ी सहित युवक को थाना लाया गया और उसकी गाड़ी जप्त कर आवश्यक कार्य की कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया । जबकि पकड़ाए गए व्यक्ति से पूछने पर उसने अपने साथी जो भाग गया उसका नाम अजीत मंडल पिता शुरो ऊफॅ सुरेश मंडल ग्राम कटहराटाॅड बताया ।