जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोटॅ
स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए प्रखंड के चरकापत्थर में तैनात सशस्त्र सीमा बल 16 वीं वाहिनी सी समवाय के अधिकारियों और जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया। हाथों में झाड़ू, कुदाल लेकर मरियम पहाड़ी अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की एवं लोगों से अपने गांव को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील की। लोगों को साफ सफाई का महत्व समझाते हुए उनमें साफ सफाई के प्रति जागरूकता पैदा की। मौके पर कंपनी कमांडर पीके मंडल ने कहा कि स्वच्छता से ही देश की तस्वीर बदली जा सकती है। देश में स्वच्छ वातावरण तैयार करने के लिए हम सभी को स्वच्छता को अपने जीवन में स्थान देना होगा। आम- खास सभी को इसे अपनाते हुए एक संकल्प के साथ काम करना होगा। मौके पर एसआई प्रकाश गुरुंग, चतुर सिंह, भूपेंद्र लाल, नवरत्न प्रसाद सहित जवान वासुदेव परीदा, एम शिवकुमार, इलियास आदि मौजूद थे।