जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को भीठरा में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि संघ हमेशा से मजदूरों के हित के लिए संघर्षरत है। मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक नहीं पहुंचता है। इन योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभ को तक पहुंचे, संघ इसके लिए प्रयास कर रही है। निबंधित मजदूरों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाले स्वास्थ्य लाभ के तीन हजार रुपये का भुगतान किया जाए। वही बैठक में प्रखंड में कमिटी विस्तार का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला मंत्री सुधीर कुमार सिन्हा, मदन यादव, योगेंद्र यादव, प्रमोद साह, शिव शंकर माथुरी, विश्वनाथ यादव, मनोज रजक, सुरेंद्र, श्रीधर मंडल आदि उपस्थित थे।