जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज प्रखंड क्षेत्र के कई जगहो पर कोरोना का टीकाकरण अभियान चलाया गया ।कोरमा के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दस्तक के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे जिले में टीकाकरण अभियान काफी तेज गति से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोनो में भी स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड टीकाकरण को गति दी जा रही है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को टीकाकरण के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया गया।लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक देने के लिए प्रखंड में रविवार को 55 सेशन साइट्स बनाए गए थे। इस बाबत प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। लोगों को जागरुक कर कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। रविवार को 55 सेशन साइट्स पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण किया गया। वहीं दूसरी ओर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण के साथ ही टीकाकरण से वंचित लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। रविवार को भी बीडीओ ममता प्रिया, सीओ राजेश कुमार, सीडीपीओ किरण कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करते देखे गए।