गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर, मो खान अली, युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, सुभाष चन्द्र, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा कि आज देशभर के अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर बिहार प्रदेश के अरवल जिला के करापी ए पी एच सी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , गृह मंत्री अमित शाह सहित देश भर के कई नामचीन हस्तियों के नाम कोरोना जांच एवम् टीकाकरण लिस्ट में नाम दर्ज किए हुए है। नेताओं ने कहा की सभी ग्रामीण स्वस्थ केंद्रों को प्रतिदिन 300 लोगो को जांच करने का प्रावधान है, जिसकी खानापूर्ति इसी प्रकार के फर्जी नाम को जोड़ कर डाटा तैयार करना आम बना हुआ है, तथा सरकार भी ऐसे ही डाटा पर अपना पीठ थपथपा कर टॉप होने का रट लगा रही है। नेताओं ने कहा की अभी तक बिहार में हुए जांच एवम् टीकाकरण लिस्ट की सत्यता की जांच करने से भारी अनियमितता उजागर होगा।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर