गया में एक बढी खबर आ रही है लोग अब बैंक छोड़कर,अब कोविड पोर्टल एवं युजर आइडी और पासवर्ड द्वारा टेकारी प्रखण्ड के आने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र अलीपुर में कार्य कर रही ए एन एम उषा कुमारी के साथ काम करने वाले चार हायर वैक्सिनेटर जो बबन कुमार,उमाशंकर सिंह,आकाश कुमार,रविराज को पासवर्ड और यूजर एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया गया था यह बाते आज सिवल सर्जन कार्यलय में सिविल सर्जन डा के के राय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक टेकारी के द्वारा यह बताया गया है आगे बताए की रविराज हायर वैक्सिनेटर के द्वारा कार्य किया जा रहा है उसके आइडी और पासवर्ड का गलत इस्तेमाल किया गया जिसमें कुछ राजनीति लोगों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन,पूर्व मुख्यमंत्री बिहार राबडी देवी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को वैक्सिनेशन आइडी के माध्यम से आज दोपहर एक बजे यह किया गया है जिसकी तुरंत सूचना प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा गया जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी,जिला स्वास्थ्य समिति गया को तुरंत दी गई है जिसे जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति गया के द्वारा तुरंत सभी गया के वरीय पदाधिकारी को देकर तुरंत कोविड वैक्सिनेशन के गया जिला के सभी आई डी तत्काल रुप से बंद कर दी गई और सभी जिला के स्वास्थ्य कर्मी निर्देशित किया गया है रोज नये युजर आइ डी पासवर्ड बदलकर सभी पासवर्ड को गोपनीय रखने का निर्देश सिवल सर्जन के द्वारा दी गई है इस घटना की जानकारी तुरंत जिलाधिकारी के प्रकाश लाने पर तुरंत निर्देशित किया गया साइबर क्राइम के द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए,जिससे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल टेकारी को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज टेकारी थाना में की गई है
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर