जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई/सोनो -जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत लोहा पंचायत में यूनिसेफ फाऊंडेशन के सहयोगी प्रथम संस्था के बलॉक कॉर्डिनेटर सूरज कुमार के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा में बच्चो के साथ जागरुकता अभियान चलाया । इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य फिर से स्कूल चलें हम था। विधालय के बच्चो ने रैली के द्वारा गांव में भ्रमण कर शिक्षा से वंचित बच्चो को विधालय के साथ जोड़ने को लेकर जागरूक किया गया, और ग्रामीणों से सहयोग की बात की गई ताकि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें और सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना और अभियान का फायदा उठाया जा सके । इस अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रथम संस्था के जिला समन्वयक आशीष मोहर्ले के द्वारा बताया गया कि इस तरह की मुहिम से बच्चों में शिक्षा को लेकर रूची एंव विकास जागृत होता है। इसी पहल मे बच्चों तथा अभिभावक को बाल विवाह, बाल श्रम तथा बाल तस्करी को रोकने हेतु भी प्रेरित किया गया । काय॔क्रम मे चाइल्ड लाइन जमुई के करण कुमार ने बच्चो को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनाथ सिंह, मो मकसूद आलम, अशोक कुमार सिंह, आंगनवाड़ी सेविका रामदुलारी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।