गया शहर के प्रतिष्ठित भू-स्वामी बिल्डिकॉन के अंतर्गत गया-डोभी मुख्य मार्ग पर गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के सामने ठाकुर सिंह सन सिटी कॉम्पलेक्स के नाम से 190 फ्लैटों तथा 150 दुकानों वाले कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया है।
इस अवसर पर भू-स्वामी बिल्डिकॉन के तत्वाधान में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक गौतम कुमार के अनुसार यह सुपर लग्जरी योजना शहर से नजदीक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ ही गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के सामने है। यहां 24 घंटे सिक्योरिटी की व्यवस्था रहेगी और अत्याधुनिक क्लब हाउस, स्वीमिंग पुल, आउटडोर गेम एरिया, इंडोरगेम्स एरिया, बच्चों के लिए खेलने के लिए विशेष व्यवस्था के साथ ही अत्याधुनिक जिम, स्विमिंगपूल, किड्सपूल एवं डिजिटल लाइब्रेरी, कैफेटेरिया जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अनेक पेड़-पौधों के साथ बड़ा एवं हरा भरा गार्डन होगा और सभी फ्लैट वालों के लिए निर्धारित चार पहिया पार्किंग की सुविधा भी है। स्केटिंग रिंक, पार्टी हॉल, बैडमिंटन कोर्ट भी निर्माण किया जाएगा। इस योजना में 2,3,4 बीएचके फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के तहत बुकिंग की जाएगी एवं जिसमें कई सुविधाएं अतिरिक्त उपलब्ध करायी जाएंगी। भू-स्वामी बिल्डिकॉन के निदेशक कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बताया कि प्रोजेक्ट सभी सरकारी एवं निजी बैंकों द्वारा भी अप्रूव्ड होने के कारण ऋण उपलब्ध होने में उपभोक्ताओं को सहुलियत होगी। भूमि पूजन के उपरांत जितना जल्दी फ्लैट बुक करवाया जाएगा उस पर विशेष छूट दी जाएगी।
भू-स्वामी बिल्डिकॉन के अंतर्गत गया-डोभी मुख्य मार्ग पर गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के सामने ठाकुर सिंह सन सिटी कॉम्पलेक्स के भूमि पूजन के मौके पर गया के सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व विधायक अजय पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, भू-स्वामी बिल्डिकॉन के निदेशक अशोक कुमार लाल, निदेशक नवीन कुमार, निदेशक राजीव रंजन, निदेशक प्रियरंजन कुमार के अलावे सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने इस भूमि पूजन में हिस्सा लिया है।

