गया भाजपा गया जिला ने भारत रत्न, जनप्रिय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की 97वीं जयंती भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ के नजदीक उत्सव भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई है।इस सुशासन दिवस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्व अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है।भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेई राजनेता के साथ साथ कवि एवं कुशल प्रशासक भी थे। भाजपा की स्थापना से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर काफी कठिनाइयों से भरा था।जब देश की बागडोर संभालने का समय आया तब भारत आर्थिक और राजनैतिक अस्थिरता से अस्त व्यस्त था। राजनैतिक अस्थिरता के बीच 24दलों को एक साथ एक सूत्र में बांधकर गठबंधन की सरकार को मजबूती ढंग से काम करने का कार्य किया है। उन्होंने अपने कुशल प्रबंधन से देश को एक नई उर्जा प्रदान करने में सफल हुए हैं। अपने पांच साल के कार्यकाल में भारत को विकास की गति को काफी हद तक दिशा देने का कार्य किया है।अटल बिहारी वाजपेई ने देश के आधार भूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए भारत चतुर्भुज सड़क योजना की शुरुआत की साथ ही साथ जी.टी.रोड को कायाकल्प कराकर आर्थिक विकास दर को तेज करने का काम किया गया है। उर्जा के क्षेत्र में पूरे भारत में पावर ग्रिड बनाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सिंचाई के लिए नदी से नदी जोड़ने की योजना, किसानों के लिए पूरे देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की स्वीकृति प्रदान करना,देश की सुरक्षा के लिए पोखरण में परमाणु परीक्षण सहित अनेकों कार्य का सफल निष्पादन करने का काम किया।
स्व अटल बिहारी वाजपेई के विचारों और व्यवहार से केवल पार्टी के ही नहीं बल्कि विरोधी पार्टियों के लोग भी काफी प्रभावित रहा करते थे।जब भी उनका संबोधन सदन में या सदन के बाहर होता था तो आमजन उत्सुकता के साथ सुना करते थे। हमलोग भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पूर्व सांसद रामजी मांक्षी, पूर्व विधायक डॉ श्यामदेव पासवान, जिला कार्यसमिति सदस्य क्षितिज मोहन सिंह, रूपेश कुमार, संजय कुमार उर्फ चुनु वाबू, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार चौधरी, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, कुमार सत्यशील, दीपक पाण्डेय,कमल सिन्हा, वंदना कुमारी, अमित लोहानी,ऋषि लोहानी, देवानंद पासवान, आदि उपस्थित थे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर