जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबुडीह पंचायत के बाबुडीह गांव में आहार में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई बताते चलें कि सदीक माँझी पिता स्वर्गीय भगलू मांझी ग्राम घोडसारी कुहिला है जो दिमाग से थोड़ा सा कमजोर था गाय भैंस चराने का काम किया करता था । आज सुबह वह आहार के पास गया और किसी तरह उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई । इस बात की जानकारी प्राप्त होते ही सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम और एसआई उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया । इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद
सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद